रिपोर्ट:- अंकित शुक्ला
फास्टेग कार्ड सुविधा होने के बाद भी टोल प्लाजा की व्यवस्था ठप्प |
मैहर/मप्र.- मध्यप्रदेश में रीवा से जबलपुर रोड पर पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेरवासानी टोल प्लाजा पर अव्यवस्था एवं कर्मचारियों की मनमानी का खामियाजा सभी वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है
फास्टेग कार्ड लगे होने के बाद भी यहाँ वाहनों की भीड़ अक्सर देखने को मिलती है |फास्टेग वाॅलेट में पैसे होने के बावजूद भी ज्यादातर वाहनों को कैश लेन से प्रवेश कराया जाता है जिससे वाहनों का दोगुना पैसा टोल टैक्स में चला जाता है जिससे सभी वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ता है ऊपर से यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों किसी के कुछ पूंछने पर सीधे मुंह बात भी नहीं करते… उनके इस व्यवहार के कारण कई बार झगड़े की परिस्थितियां भी बन जाती हैं…
सवाल यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग वाले टोल प्लाजा पर इस तरह की अव्यवस्थाओं की ओर शासन एवं प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं जाता जबकि यहीं से शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना भी लगा रहता है