रिपोर्ट :- हिमांशु दीक्षित
आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश के 7000 से अधिक हितग्राहियों के खाते में केन्द्रांश और राज्यांश का मिलाकर 70 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर कर उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। आप सब जानते हैं कि देश और दुनिया इस समय #COVID_19 के संकट से जूझ रहा है। हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस संकट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना से डरने की नहीं, सावधान रहने और लड़ने की जरूरत है। कोरोना के विरुद्ध यह लड़ाई कब तक चलेगी, यह कहना मुश्किल है। इसलिए अब आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की जरूरत है। गांवों में मनरेगा के काम चल रहे हैं और 17 तारीख के बाद कई स्थानों पर निर्माण के कार्य शुरू करेंगे, ताकि हमारे भाई – बहनों को रोजगार, मजदूरी मिल सके। हर गरीब की जिंदगी में रोटी, कपड़ा के साथ मकान का बहुत महत्व होता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनन्दन जो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना बनाई, ताकि गरीब भी अपने मकान में सम्मान से रह सके।केंद्र सरकार के 60% राशि के साथ 40% राज्यांश का मिलाकर आपको 2.5 लाख रुपए तीन किस्तों में दिये जायेंगे। बाकी राशि बैंकों से टाई-अप करके आपको दिलाया जाएगा, ताकि आप अच्छा मकान बनवा सकें। आवास निर्माण की पहली किस्त एक लाख रुपए के हिसाब से आज 7000 से अधिक हितग्राहियों के खाते में कुल 70 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये हैं। जैसे-जैसे निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा, दूसरी और तीसरी किस्त भी आपके खाते में डाल दी जायेगी। आप अपने घर का निर्माण कार्य प्रारंभ करें, ताकि दूसरों को भी उससे रोज़गार मिल सके। निर्माण कार्य के दौरान आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोएं। जागरूकता और सावधानी से ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।