पुलिस के सामने हो रही थी मारपीट युवक से और पुलिस लेती रही फोटो

0
24

रिपोर्ट-शशांक ठाकुर

पुलिस के सामने हो रही थी मारपीट युवक से और पुलिस लेती रही फोटो

थाना हनुमानताल का मामला युवक पर भी मामला हुआ दर्ज
पुलिस आम जनों के लिए होती है लेकिन अगर पुलिस खुद ही नियम को तोड़ दे तो लोग कहां जाएं थाना हनुमानताल के अंदर सिंधी कैंप का मामला ऐसा ही सामने आया जिसमें पुलिस के सामने ही लोगों ने एक युवक युवक के साथ मारपीट की और मौके पर पुलिसकर्मी लोगों का फोटो लेते रहे और हद पार जब हुई जब पुलिस ने उन लोगों के साथ-साथ इस युवक पर भी मामला दर्ज कर दिया घायल ने बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की है युवक ने बताया कि पुलिस केस पुलिस के सामने घटना होते हुए भी उसकी नहीं सुनी गई बात उसके बाद उस पर भी मामला दर्ज कर दिया
क्या था मामला
सिंधी कैंप निवासी 25 वर्षीय नमन जाटव ने बताया कि उसके घर के बाजू बाजू से ही उसकी जमीन पड़ी है , जिस पर उसके पड़ोसी अंकित जाटव और उसका भाई दीपक जाटव इनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा का निर्माण किया जा रहा था उसके बाद जब शिकायत हनुमान ताल पुलिस से की गई तो पुलिस ने कब्जा करने वालों को समझाइश दी जिसके बाद उन्होंने काम बंद कर दिया था अगले ही दिन उन्होंने फिर से निर्माण कार्य चालू कर दिया जिसके बाद वह थाना गया वह पुलिस को सारी बात बताई तभी थाना हनुमानताल से दो पुलिसकर्मी उस युवक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे 4-6 लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पुलिस के सामने ही मारपीट कर दी पुलिसकर्मी देखते रहे और फोटो खींचते रहे
पीड़ित युवक को बना दिया आरोपी
पीड़ित नमन जाटों ने बताया कि मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मी लाठीचार्ज कर दिया जिस में मारपीट कर रहे लोगों को चोटें पहुंची जिस पर पुलिस ने उस पर भी मामला दर्ज कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here