रिपोर्ट :- पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक प्रौढ़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार पटेल नगर स्थित मानसरोवर झील में बुधवार सुबह एक प्रौढ़ की लाश तैर रही थी, क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस एवं एम्बुलेंस मौके पर पहुँची व लाश को क्षेत्रवासियों की मदद से झील के बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया। प्रतापनगर थाने के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि, मृतक कि पहचान सुरेशचंद्र (63) पिता बजरंग लाल जोशी निवासी मसूदा अजमेर हाल पुराना बापूनगर के रूप में हुई, मृतक बीएसएनएल ऑफिस से रिटायर्ड कर्मचारी है, जिसकी पत्नी व बच्चे नहीं होने से वह पिछले कई वर्षों से बापूनगर स्थित अपनी बहन के घर पर ही रह रहा था एवं लंबे समय से बीमार चल रहा था, संभवतः मंगलवार को सुरेश झील के यहाँ टहलने के लिए गया था, इस दौरान फ़िसलकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई, परिजनो ने मौत को लेकर किसी प्रकार कि शंका जाहिर नहीं की। गौरतलब है कि मंगलवार को सुरेश के बहनोई ने प्रतापनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।