रिपोर्ट- अभिषेक खंडेलवाल
पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस गश्त दल की ओर से आज कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र मे मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है। नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे गश्त दल चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से 4.30 बजे रवना होगा।
इस मौके पर सुनीता मीना ने बताया कि जिन महिलाओ को कोरोना कहर के बीच पहली बार माँ का सुख मिला है, जिन महिलाओ ने कर्फ्यू व लोक डाऊन की विषम परिस्थितियों मे बच्चे को जन्म देकर माँ बनने की अनुभूति प्राप्त की है और कोरोना महामारी के चलते इस सुखद पल को परिवार व रिश्तेदारो के साथ सेलेब्रेट नही कर सकी है, उन सभी न्यू मॉम के लिये महिला पुलिस की ओर से मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है। इस हेतू कवरेज के लिये पत्रकार मय फोटोग्राफर रिजर्व पुलिस लाईंन चांदपोल पर 4.30 बजे सादर आमंत्रित है।
निवेदक
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना