रिपोर्ट राहुल गुप्ता
रायपुर:-माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन बघेल जी की तरफ से जो आज बयान आया था कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले मजदूरों को उनके गंतव्य तक शासन के द्वारा बसों से उनके प्रदेश उनके गांव में मजदूरों को पहुंचाया जाएगा मगर यह आदेश अखबारों में खबर बनकर रह गया।
इस आदेश का पालन टाटीबंध के सिख समुदाय के लोगों ने एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बखूबी निभाया है उन्होंने खुद अपनी गाड़ियों (ट्रकों एवं बसों )का इंतजाम करके उन्होंने टाटीबंध चौराहे में एक पंडाल लगाकर उनके खाने-पीने का पूरी व्यवस्था करके उनको बसों में बिठा करके मजदूरों के अपने प्रदेश जैसे झारखंड , बंगाल ,उड़ीसा जाने वाले मजदूरों को ट्रक और बसों में बिठा कर उनको रवाना किया जो लोग ट्रक में नहीं बैठ पा रहे थे जैसे गर्भवती महिलाएं और बच्चों के साथ महिलाएं थी उनको कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा था,
उन लोगों के लिए अपने खर्चे से बसों का इंतजाम करके उनके गांव में पहुंचाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं और सराहना के पात्र बने हुए हैं
मुख्य रूप से जिन्होंने सेवा निभाई है रनजोत सिंह गिल ,बाजवा जी , संजय जी गुरप्रीत सिंह सोनू ,निहाल सिंह सोनू जी जसविंदर सिंह जस्सा जी ज्ञानी जी, और बहुत सारे सेवादार जो सिर्फ अपना पूरा समय इस लॉक डॉन में सेवा करके दिन बिता रहे हैं
इन सबके बीच टाटीबंध के थानेदार भरत जी ने भी भरी बारिश में इस सराहनीय कार्य में अपना पूरा योगदान दिया है