रिपोर्ट राहुल गुप्ता रायपुर
ख़बर छत्तीसगढ़रायपुर एम्स से 6 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे, प्रदेश में अब 10 एक्टिव मामले
रायपुर: एम्स में इलाज के लिए भर्ती 6 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद रविवार यानि आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना फ्री होकर घर लौटे सभी 6 लोग दुर्ग के रहने वाले हैं और पुरुष हैं। एम्स के डॉक्टर्स की तरफ से डिस्चार्ज होने वाले सभी लोगों को अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि शनिवार को भी एम्स से एक साथ 5 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दी गई थी।
रविवार यानि 10 मई को दुर्ग के 6 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले सिर्फ 10 रह गए हैं। इनमें दुर्ग से 2, सूरजपुर से 4, कवर्धा से 3 और रायपुर से 1 मरीज हैं।