मध्यप्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार, देखे लिस्ट!

0
36

रिपोर्ट- रहिस खान

मध्यप्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार, देखे लिस्ट!
रिपोर्ट रहीश खान ग्वालियर
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने खूब दांव पेंच अपनाए, अब ठीक उसी उसी तरह कांग्रेस राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में बीजेपी को धूल चटाने की तैयारी कर रही है. हालांकी कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश में उपचुनावों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है की जैसे ही मध्यप्रदेश में कोरोना पर विराम लगेगा. वैसे ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी 24 सीटों में से 22 सीटों पर सिंधिया समर्थकों को बीजेपी से टिकट देगी. वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों का चुनाव कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इन 22 सीटों पर हारे बीजेपी प्रत्याशियों को भी टिकट दे सकती है. हाल ही में हमारे पास 24 सीटों पर कांग्रेस से संभावित उम्मीदवारों के नाम आए है, जिन्हें कांग्रेस टिकट दे सकती है.

इनकों मिल सकता है टिकट

डबरा – बीजेपी से इमरती देवी कांग्रेस से वृन्दावन कोरी
बदनावर – बीजेपी से राज्यवर्धन सिंह कांग्रेस से कुलदीप बुंदेला
भांडेर – बीजेपी से रक्षा संत्राव कांग्रेस से अरूण कुमार
बमोरी – बीजेपी से महेंन्द्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस से सुमेर सिंह गढ़ा
मेहगांव – बीजेपी से ओपीएस भदौरिया कांग्रेस से राहुल सिंह भदौरिया
गोहद – बीजेपी से रनवीर जाटव कांग्रेस से माखन लाल जाटव
सुरखी – बीजेपी से गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस से पारूल साहु
ग्वालियर – बीजेपी से प्रधुम्न सिंह तोमर कांग्रेस से अशोक सिहं
मुरैना – बीजेपी से रघुराज सिंह कंसाना कांग्रेस से राकेश मावई
दिमानी – बीजेपी से गिरराज दंडोतिया कांग्रेस से रविन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर पूर्व – बीजेपी से मुन्नालाल गोयल कांग्रेस से अभी तय नहीं
करेरा – बीजेपी से जसवंत जटावे कांग्रेस से शकुंतला खटीक
हाटपिपलिया – बीजेपी से मनोज चाैधरी कांग्रेस से ठाकुर राजेन्द्र सिंह बघेल
सुमौली – बीजेपी से ऐदल सिंह कंसाना कांग्रेस से अजब सिंह कुशवाह
अनूपपुर – बीजेपी से बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस से मनोज अग्रवाल
सांची – बीजेपी से प्रभुराम चैधरी कांग्रेस से बाबूलाल पंथी
अशोक नगर – बीजेपी से जजपाल सिंह जज्जी कांग्रेस से गोपाल कोल
पोहरी – बीजेपी से सुरेश धाकड़ कांग्रेस से हरिवल्लभ शुक्ला
अंबा – बीजेपी से कमलेश जाटव कांग्रेस से अमर सिंह
सांवेर – बीजेपी से तुलसी सिलावट कांग्रेस से कमल विजय सोनकर
मुंगावली – बीजेपी से ब्रजेंन्द्र सिंह यादव कांग्रेस से अरविंद कुमार अब्बी
सुवासरा – बीजेपी से हरदीप सिंह डंग कांग्रेस से मीनाक्षी नटराजन
जोरा – बीजेपी से सूबेदार सिंह रजौधा कांग्रेस से संजय सिंह यादव
आगर – बीजेपी से प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस से विपिन वानखेड़े को टिकट मिल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here