जबलपुर। सालीबड़ा क्षेत्र में शराब की दुकानें क्या खुली है।यहां के स्थानीय

0
16

रिपोर्ट:-श्रेयांश शुक्ला

जबलपुर। सालीबड़ा क्षेत्र में शराब की दुकानें क्या खुली है।यहां के स्थानीय व्यापारी मुसीबत में आ गए हैं। व्यापारियों ने जमकर हंगामा मचाया। और सड़कों पर जमा हो गए। इन लोगों का कहना था।जबलपुर के रेड जोन से भी लोग साली वाडा में शराब खरीदने पहुंच रहे हैं।जिसकी वजह से उन लोगों को संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि बड़ी तादाद में जबलपुर से लोग यहां शराब खरीदने पहुंचे हैं। इस भीड़ को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है। कौन संक्रमित है और कौन सुरक्षित। इसी वजह से व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई और वह सड़कों पर निकल आए।

सालीबाड़ा क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से व्यापारियों में आक्रोश
स्थानीय व्यापारियों का हंगामा, सालीबाड़ा में खुल रही दुकानें बंद करने का ऐलान
: वहीँ स्थानीय व्यापारियों का कहना था।वह सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रशासन जो भी निर्देश देता है। उसी के परिपालन में साड़ीवाडा क्षेत्र में किराना दुकान दवाई की दुकान और सब्जी व्यापार चल रहा है। उसके बावजूद शराब खरीदने बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। और वह दवा की दुकानों में पहुंच रहे हैं।जिससे यहां के स्थानीय व्यापारियों में डर व्याप्त है। उन्हें लगता है कहीं शराब खरीदने आए लोग उन्हें ही संक्रमित ना कर दें। व्यापारियों ने कहा जब जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के वाहनों को चलाना प्रतिबंधित कर दिया है। तो इतनी बड़ी संख्या में लोग वाहन चलाकर सालीवाडा तक किस तरह पहुंच रहे हैं।

स्थानीय व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यहां के व्यापारियों ने चेतावनी दी है। अगर जिला प्रशासन सालीबाड़ा क्षेत्र की शराब दुकानों को बंद नहीं करता। तो वह यहां खुल रही किराना दुकान, दवा दुकान और सब्जी व्यापार को बंद कर देंगे। सालीबाड़ा क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों के आक्रोश को किसी तरह मौके पर मौजूद पुलिस ने शांत करने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी शराब दुकान बंद कराने की मांग पर अड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here