मध्यप्रदेश में ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिली छूट की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

0
21

रिपोर्ट;-अंकित बसेडिया

मध्यप्रदेश में ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिली छूट की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

लॉकडाउन 3.0 के दौरान ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलने की वजह से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सड़कों पर सामान्य दिनों से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाजार, सब्जी मंडी और बैंकों के अलावा मोहल्लों में भी ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जैसे प्रदेश को कोरोना से मुक्ति मिल गई हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नियमानुसार नहीं हो रहा है ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं प्रयोग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अभी पब्लिक यातायात की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन लोग ट्रकों से आते-जाते दिखाई देते हैं |

लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोगों का धैर्य टूटा |
सोमवार को लॉकडाउन के पहले दिन दोपहर तक ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में हालत सामान्य थे। लोग पहले की तरह घरों में थे और लॉकडाउन का पालन कर रहे थे। लेकिन दोपहर बाद अचानकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी बढ़ी कि सागर और विदिशा में प्रशासन को एक्शन लेते हुए बाजार बंद कराने पड़े |

सरकार ने नई व्यवस्था के अंतर्गत कलेक्टरों को मंगलवार से शराब और भांग की दुकानों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं लेकिन व्यापारियों से सरकार के मतभेद के चलते अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि दुकानें खुलेंगी या नहीं। सागर संभाग में कुछ दुकानों के खुले होने की खबर है। रेड जोन इलाकों में शराब की बिक्री पर अभी रोक लगाई गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here