रिपोर्ट रजनी शर्मा रायपुर
रायपुर बिग ब्रेकिंग:-कोरोना के 2 और मरीज हुए डिस्चार्ज,एम्स प्रबंधन ने की पुष्टि,
रायपुर:-छत्तिसगढ़ में 2 और करोना पॉजिटिव मरीज़ हुए ठीक रायपुर एम्स में कोरोना से ग्रसित नर्सिंग स्टाफ आज पूरी तरह हुआ ठीक हो गया, साथ ही सूरजपुर का भी एक मरीज़ भी ठीक होने के बाद अस्पताल से हुई छुट्टी… एम्स प्रबंधन ने की पुष्टी… अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुए 21….