अफीम काश्तकारों के लिए खुश खबरी….

0
36

रिपोर्ट:-विनोद कुमावत✍️

अफीम काश्तकारों के लिए खुश खबरी….

कल से होगा अफीम का तोल
संग्रहण केन्द्र निकुंभ में भी स्थापित

कोरोना के चलते पूरी दुनिया ही लॉकडाउन हो जाने के चलते , अफीम काश्तकारों की अफीम भी घरों में ही पड़ी है, जो किसानों के लिए परेशानी का सबब है, समय रहते उसका तोल हो जाए तो ठीक है।

जिले की ग्राम पंचायत निकुंभ में पहली बार अफीम तोल केंद्र प्रारम्भ होने जा रहा है, इस से पहले यह तोल केंद्र निंबाहेड़ा में लगता आया है। निकुंभ में लगने वाले तोल केंद्र की तैयारियां जोरों पर है,
नारकोटिक्स आयुक्त ज्ञान सरवर व उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देशानुसार कार्यालय जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ तृतीय खण्ड फसल वर्ष 2019-20 जिसके अन्तर्गत तहसील निंबाहेड़ा व बड़ीसादड़ी आता हैं। जिनका तौल कार्य 08 मई से प्रेमराज वाटिका आरके पब्लिक स्कूल निकुंभ बड़ीसादड़ी में आरंभ होगा। सभी अफीम कृषकों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना सुनिश्चित करें। तौल केन्द्र पर भी सामाजिक दूरी व सेनेटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था की गई हैं।

तौल केन्द्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। तौल केन्द्र पर सभी व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रिनिंग की जाएगी। शुक्रवार को निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा व सेमलिया के 60 किसानों के अफीम का तौल प्रात: 6 बजे व दोपहर साढ़े 12 बजे दो पारियों में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here