कंटेनमेंट क्षेत्र के गरीब परिवारों का राशन का वितरण शुक्रवार से

0
19

रिपोर्ट :- हिमांशु दीक्षित

कंटेनमेंट क्षेत्र के गरीब परिवारों का राशन का वितरण शुक्रवार से
चांदनी चौक, गोहलपुर और सराफा सहित शहर के सभी कंटेनमेंट क्षेत्र के उन जरूरतमंदों का शुक्रवार से राशन का वितरण किया जायेगा जो रोज खाने-कमाने वाले हैं और अभी उनका रोजगार चला गया है । कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के जरूरतमंदों को राशन का वितरण शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये आबंटन और जनसहयोग से कराया जायेगा ।

कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट जोन में घर-घर इन्टेंसिव हेल्थ सर्वे का काम आज बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है पहले दिन ही करीब अस्सी फीसदी परिवारों का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। शेष बचे परिवारों का सर्वे गुरूवार को पूरा कर लिया जायेगा । सर्वे के काम में चिकित्सकों सहित करीब 300 लोगों की टीम को लगाया गया है ।
श्री यादव ने बताया कि इन्टेंसिव सर्वे के दौरान बीमार और हाईरिस्क के तौर पर चिन्हित व्यक्तियों को विशेष निगरानी रखी जायेगी । उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जायेगा और जरूरत पड़ने पर उनकी सेम्पलिंग भी की जायेगी । श्री यादव ने बताया कि सर्वे में क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है ।
कलेक्टर ने बताया कि इन्टेंसिव सर्वे के दौरान चिन्हित ज्यादा हाईरिस्क वाले लोगों को यदि उनके यहां देखभाल की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो क्वारेन्टीन में रखने के लिए अलग से स्थान भी चिन्हित कर लिये गये हैं । श्री यादव ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में पानी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर किया गया है । इन क्षेत्रों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था पर भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के लोगों के मूवमेंट पर भी सख्ती से रोक लगाई गई है । नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है । निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है ।
कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के लिए स्थापित लैब की फाइनल टेस्टिंग आज से शुरू हो गई है, उम्मींद है कि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर इस लैब से भी सैम्पल परीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here