जबलपुर में नाम के पहले अक्षर के अनुसार ऑफिस जायेंगे कर्मचारी

0
15

रिपोर्ट :- अंकित बसेडिया
जबलपुर। लॉकडाउन के सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे चरण में जबलपुर रेल मंडल कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की वापसी होगी। अभी तक सभी कर्मचारी घर से ही काम कर रहे थे।
कर्मचारियों के नाम का पहला अक्षर तय करेगा कि कौन किस दिन कार्यालय आएगा। इस व्यवस्था के तहत मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय खुलेगा। इसमें रेलकर्मी टीए, नाइट ड्यूटी, रिटर्न भरने जैसे काम कर सकेंगे। जबलपुर रेल मंडल ने इन कर्मचारियों को मास्क पहनते हुए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य किया है।

टीटीई स्टाफ को अल्फाबेट के मुताबिक कार्यालय बुलाकर मार्च और अप्रैल का रिटर्न आदि जमा करने कहा गया है। इस दौरान आने वाले कर्मचारियों को 15 से अधिक संख्या में उपस्थित नहीं होना है। इसके तहत चार मई को ए से डी, पांच मई को जी से एन, छह मई को पी से आर, सात मई को एस, आठ मई को टी से वाई व नौ मई को समस्त स्टेशन एवं स्टेशन उडऩदस्ता में कार्यरत कर्मचारी रिटर्न जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here