रिपोर्ट:-विनोद कुमावत ✍️
कोरोना का रोना
बढ़ता ही जा रहा है
बढ़ कर हुए कुल 117
आज रात्रि 10.15 पर मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 16 के साथ बढ़ा।
इस सूची में कोरोना हॉटस्पॉट के समीप के सिलावती मोहल्ला से पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आए है।
जबकि आज सुबह पुराने मरीजों में से 9 मरीज नेगेटिव होने से निंबाहेड़ा वासियों के लिए राहत की खबर थी, लेकिन रात्रि में जारी सूची में 16 मरीजों के पॉजिटिव मिलने से पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 117 हो गया है।
पिछले 36 घंटे में पॉजिटिव मरीजों के नहीं मिलने से प्रशासन एवम् आम जन के मन को थोड़ी राहत मिली थी
सुबह से अाई अलग अलग रिपोर्ट में पहले लिए गए सैंपल में से 177 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से आज थोड़ा राहत महसूस हो रही थी, लेकिन पुनः 16 मरीजों के साथ आंकड़ा बढ़ कर 117 हो गया है जिसमें से 116 पॉजिटिव निंबाड़ा के हैं एक कि मृत्यु होकर 115 अभी वर्तमान में पॉजिटिव है और एक पॉजिटिव भदेसर तहसील के बरखेड़ा का है।