हजार परिवारों को मिला नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का लाभ

0
17

रिपोर्ट:-श्रेयांश शुक्ला

हजार परिवारों को मिला नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का लाभ
मध्यप्रदेश/ जबलपुर। कंटेनमेंट क्षेत्र सहित शहर के गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा वितरित की जा रही रोग प्रतिरोधक औषधियों से अब तक 4 लाख 33 हजार 553 व्यक्तियों सहित कुल 77 हजार 832 परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। प्रधानाचार्य डॉ एल एल अहिरवाल ने बताया कि 3 अप्रैल से अब तक कुल 33 दिनों में अब तक अनवरत आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण कार्य जारी है। डॉ अहिरवार ने बताया कि अब तक 2 लाख 39 हजार 603 लोगों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि और एक लाख 93 हजार 950 व्यक्तियों को होम्योपैथिक दवाईयां बांटी जा चुकी हैं। औषधि वितरण के इस कार्य में आयुर्वेद महाविद्यालय से डॉ राकेश सारस्वत, डॉ ओबेद अहमद अंसारी, डॉ मंजुला मिश्रा, डॉ प्रतिभा बघेल, डॉ मुकेश पाठक, डॉ ज्योति सिंह, डॉ रचना तिवारी, डॉ शुभम् जैन एवं महाविद्यालय की रासेयो इकाई प्रभारी डॉ पंकज मिश्रा एवं मो रजा सिद्दीकी तथा स्वयं सेवक संलग्न हैं। इस कार्य की मानीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में डॉ आरके गुप्ता, डॉ मनोज सिंह द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here