संकट की घड़ी में महिलाओं ने दिया अमूल्य योगदान

0
17

रिपोर्ट सुरेश कुमार यादव (चाकसू)

संकट की घड़ी में महिलाओं ने दिया अमूल्य योगदान


चाकसू विधानसभा विधायक “श्री वेद प्रकाश जी सोलंकी”अपील का असर एक घन्टे में इक्कठा हुये 80 हजार मास्क !!
विधायक जी ने विनोदीलालपुरा में स्थित “फैक्ट्री” में जाकर कपड़े के “मास्क” बनाना सीख कर खुद के आवास पर “सपत्निक”श्रीमती अनिता सौलंकी द्वारा कपड़े के मास्क बनाने के अभियान की शुरूआत की।इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं ने घर की महिलाओं के साथ मिलकर इस पुनीत कार्य मे योगदान दिया और घर पर मास्क बनाने की मुहिम को रफ्तार दी
ओर साथ ही विधायक जी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब चाकसू की जनता को “कोरोना-वायरस” से डरने की जरूरत नहीं है, क्योकि ये कपड़े के बना रहे हैं जिनको धो कर कई दिनों तक काम ले सकते हैं! इसी सकारात्मक सोच के साथ कपड़े के मास्क बना कर जल्दी ही जनता को वितरित करेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here