रिपोर्ट मुकेश हसीजा रायपुर
रायपुर कलेक्ट्रेट के इकट्ठी हुई जबरदस्त भीड़, स्पेशल ट्रेन में अपने प्रदेश जाने की उम्मीद मे…
रायपुर। रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी सँख्या में श्रमिको,मजदूरों एवं प्रवासी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई जिस वजह से अफरा-तफरी जैसी स्थिति निर्मित हो गई। प्रवासी लोगो ओर मजदूरों हेतु चलने वाली स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में घर जाने की उम्मीद को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों की बहुत संख्या में लोग एकत्रित हो गई। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवासी की भीड़ देख पुलिस ने लोगों को वहां से वापस समझा कर भेज। बता दें मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन में जगह मिलने की उम्मीद को लेकर लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच थे। तेलंगाना, झारखंड और महाराष्ट्र से मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।इसी उम्मीद में लोग अपने अपने गाँव जाने की उम्मीद में पहुँचे थे।