क्षत्रिय कुर्मी समाज संगठन के युवा चिलचिलाती धूप में कर रहे दमोह जिले के कोने -कोने को सेनेटाइज….

0
37

रिपोर्ट अभिषेक छिरोलिया

कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन हटा के युवाओं द्वारा निरंतर 30 मार्च से ट्रैक्टर/ टैंकर से सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य स्वयं के व्यय से किया जा रहा है साथ ही साउंड एवं माइक के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लाकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है। अपने इसी सेवा संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज दमोह शहर में कलेक्टर बंगला, सांसद बंगला, जिला पंचायत अध्यक्ष बंगला, वन अधिकारी बंगला और बेलाताल के पास की सभी न्यायाधीशों के बंगलों को पूर्णरूप से सेनीटाइज किया गया। विगत 33 दिन से कुर्मी क्षत्रिय समाज लगातार हटा, पटेरा शहर के साथ-साथ मडियादो, रनेह, गैसाबाद, हिनौता, फतेहपुर, मंगरोन, बरोदा, हरदुआ, राजा बंदी, रुसल्ली, बमुरिया, अदनवारा, सकोर, बघा, नयागांव, कुम्हारी, बिला कुंवरपुर, रामपुरा सहित लगभग 35 गांव को सैनिटाइज कर चुके हैं । जगह-जगह कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के लोगों का पुष्प वर्षा एवं गुलाल लगाकर लोगों द्वारा स्वागत अभिवादन किया गया। अपने इसी सेवा संकल्प को आगे बढ़ाते हुए कल भी दमोह शहर में जिला कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों, जबलपुर नाका चौकी, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत, आजीवका मिशन कार्यालय, एसपी ऑफिस आदि को सैनिटाइज किया जा चुका है। क्षत्रीय समाज के युवा बढ़ते हुए तापमान के साथ चिलचिलाती धूप में भी पूरे जोश एवं जुनून

के साथ जिले के कोने—कोने को पूर्ण हौसले के साथ स्वयं के व्यय पर सेनेटाईज कर रहे हैं। युवाओं के हौसले व जनहितैषी कार्य को देखते हुऐ जनता भी इनके इस पुण्य कार्य को प्रणाम कर रही है। जैसे ही इन युवाओं की टोली किसी शहर/बस्ती/ग्राम की गलियों में पहुंचती है तो सभी समाज के लोग युवाओं का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं कोई फूल बरसाकर स्वागत कर रहा है तो कोई इन युवाओं की मंडली को तिलग चंदन लगाकर आरती करके स्वागत कर रहा है। टीम के सदस्यों से इस संबंध में चर्चा की गई तो श्री राजबहादुर पटेल द्वारा बताया गया कि ये सभी सदस्य क्षत्रीय कुमी समाज के द्वारा किये गये जनहितैषी कार्यों से प्रेरित

होकर इस पुण्य कार्य में दिल और जान से लगे हुये हैं। टीम के सदस्य कि अगर इरादे मजबूत होते हैं तो कठिन से कठिन लड़ाई जीती जा सकती है और हमारे ​​कुर्मी क्षत्रीय समाज के सभी सदस्य अपनी जान की परवाह न करते हुए इस लड़ाई में कूंद गये है। श्री उदयभान पटेल ने बताया कि सरकार इस लड़ाई में पूर्ण रूप से अपना कार्य कर रही है किंतु हम कब तक उस वक्त का इंतजार करते जब सारे जिले को सेनेटाईज किया जाता, हमारे संगठन के युवाओं ने अपनी देश के प्रति जाकरूकता एवं समझदारी को ध्यान में रखते हुए इस पुण्य कार्य को करने का बीड़ा उठा लिया है। उनका कहना है जब तक हम विश्वकल्याण की इस लड़ाई में विजय प्राप्त नहीं होती तब तक ये सभी युवा साथी संघर्ष करते रहेंगे और अंत में विजय भी प्राप्त् कर के ही रहेंगे। संगठन के सदस्य राज बहादुर पटेल श्यामसुंदर पटेल, कन्हैया लाल पटेल, उदयभान पटेल, चौधरी आदित्य नंदकिशोर पटेल, हितेंद्र कुर्मी, जितेंद्र पटेल, रोहित लहरिया, राहुल पटेल एवं बृजेश पटेल जो निरंतर 33 दिनों से इस सेवा संकल्प में बिना थके अपनी सेवाएं दे रहे हैं । संगठन के सदस्य कन्हैया लाल पटेल एवं आदित्य सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा दमोह शहर के कोरोना महामारी के विरुद्ध सेवा में लगे हुए सभी शासकीय कार्यालय ,सभी शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के आवास ,पुलिस थाना ,चौकियों, अस्पताल, कोरनटीन सेंट्रो एवं भीड़भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज करने का संकल्प संगठन द्वारा लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here