रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
आप सब जानते हैं कि #COVID19 संकट के कारण सरकार के पास टैक्स के रूप में पैसा नहीं आ रहा है। फिर भी हमने तय किया है कि अपने किसान भाइयों के सामने किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। इसलिए हमने तय किया है कि 0% ब्याज पर कर्ज देने की योजना हम जारी रखेंगे। किसान चिंतित ना हों, उनकी पूरी उपज खरीदी जाएगी। एक दिन में ही 58 हजार किसानों से 3 लाख 18 हज़ार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। पूरे प्रदेश में अब तक 20 लाख किसानों में से 5 लाख 65 हज़ार किसानों से 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। पिछली सरकार ने फसल बीमा योजना के प्रीमियम का 2200 करोड़ जमा नहीं किया था, जिससे उनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। हमने आते ही प्रीमियम का यह पैसा जमा कराया है, जिससे अब 15 लाख किसानों के खाते में लगभग 2,980 करोड़ रुपए जमा हो रहे हैं। किसानों के हर संकट में मैं और पूरी प्रदेश सरकार साथ खड़ी है।