रिपोर्ट: विनोद कुमावत
चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा नगरपालिका में आज सुबह से जारी लिस्टों में क्रमश 5, 2, और 1 की बढ़ोतरी , कुल हुए 16
पिछले शनिवार को निंबाहेड़ा में मिले कोरोना पॉजिटिव मनीष सोनी ने लॉक डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाने के चलते हॉटस्पॉट बनी लखारा गली में संक्रमितों को संख्या अब बढ़कर 16हो चुकी है
इसी दौरान दर्जनों लोगों की रिपोर्ट आना बाकी , प्रशासन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि अच्छी खासी संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी।
इधर लॉक डाउन के बाद लगे कर्फ्यू में जनता में फैले असंतोष एवम् लगातार बढ़ रहे मरीजों कि संख्या को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित कर महा कर्फ्यू का ऐलान किया है।