रिपोर्ट रजनी शर्मा:-रायपुर
April 29, 2020
रायपुर/ रायपुर शहर में पीलिया के मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही है, नगर निगम सीमा के अंतर्गत अबतक पांच सौ से ऊपर लोगों को पीलिया रोग हो चुका है। इसकी रोकथाम और स्वच्छ पेयजल व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की महापौर परिषद बने लगभग तीन माह हो चुके हैं, इसके बावजूद अबतक शहर में न ठीक से सफाई हो रही है, और न ही लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है, जिसके चलते शहर में पांच सौ से भी अधिक लोगों को पीलिया ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, यही समय रहते नगर निगम द्वारा उचित समाधान किया जाता तो आज कोरोना महामारी जैसे संकट के समय ये दिन न देखता पड़ता, यह निगम प्रशासन, महापौर व उनकी परिषद की लापरवाही और विफलता है।
भाजपा पार्षद दल के प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पार्षद सूर्यकान्त राठौर, प्रमोद साहू, मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा उपस्थित थे।