चित्तौड़गढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर*
आज की दूसरी लिस्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव
*शनिवार को मिले पहले केस के पांचवे दिन पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर हुआ 15*
*बढ़ गए है जिले के कोरोना पॉजिटिव*
*चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा नगरपालिका में आज अाई रिपोर्ट में 7 कोरोना पॉजिटिव और बढ़े , कुल हुए 15*
पिछले शनिवार को निंबाहेड़ा में मिले कोरोना पॉजिटिव मनीष सोनी ने लॉक डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाने के चलते हॉटस्पॉट बनी लखारा गली में संक्रमितों को संख्या अब 13 से बढ़कर 15 हो चुकी है
एक के बाद आठ लोगों के संक्रमित होने से मचे हड़कंप के बीच कुल 261 लोगो की जांच कि गई, जिसमे 7 नए संक्रमित मिले है। जिसके चलते अब जिले के पॉजिटिव मामले बढ़कर कुल 15 हो गए है। इसी दौरान 161 नए लोगों की जांच प्रशासन द्वारा और की गई है जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी आंकड़ा और बढ़ेगा। इधर लॉक डाउन के बाद लगे कर्फ्यू में जनता को मूलभूत सुविधाएं सही से नहीं मिल पाने से निंबाहेड़ा नगर के आमजन के बीच असंतोष नजर आ रहा है।