रिपोर्ट- विनोद कुमावत
चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा नगरपालिका में आज अाई रिपोर्ट में 5 कोरोना पॉजिटिव और बढ़े , कुल हुए 13
पिछले शनिवार को निंबाहेड़ा में मिले कोरोना पॉजिटिव मनीष सोनी ने लॉक डाउन की जमकर उड़ाई है धज्जियां, जिसके चलते निंबाहेड़ा की लखारा गली बनी हॉट स्पाट, आठ लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल 261 लोगो की जांच कि गई, जिसमे से 89 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे 5 नए संक्रमित मिले है। जिसके चलते अब जिले के पॉजिटिव मामले बढ़कर कुल 13 हो गए है। दूसरी लिस्ट आना अभी बाकी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी आंकड़ा और बढ़ेगा।
ऐसे में प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया है, इधर लॉक डाउन के बाद लगे कर्फ्यू का जनता सही से पालन नहीं कर रही है जिसके चलते मामले और बढ़ेंगे लिस्ट, मुकेश सोनी मीनाक्षी सोनी सचिन सोनी अभिषेक सोनी
रघुनन्दन शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए हैं।