रिपोर्ट जितेंद्र चिमनानी :-
गौरव रक्षक जबलपुर गोरखपुर क्षेत्र स्थित गोरखपुर थाने के पास मंदबुद्धि छात्रावास स्नेह निकेतन में मंदबुद्धि छात्राओं की दवाइयां उपलब्ध ना होने के कारण छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।ज्ञात हो कि शासकीय मान्यता प्राप्त स्नेह निकेतन जहां मंदबुद्धि छात्राओं को रखा जाता है एवं उनको शिक्षा दी जाती है यहां उपस्थित लगभग 23 बच्चों की दवाइयां भी राज्य शासन द्वारा शासकीय अस्पताल विक्टोरिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं ।लाक डॉन के चलते शहर में मची भारी उथल-पुथल के बीच शायद शासन इन मंदबुद्धि की दवाइयां उपलब्ध करवाना भूल गया जिससे प्रतिदिन इन मंदबुद्धि छात्राओं को भारी प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है ।
गौरव रक्षक जिला प्रशासन के संज्ञान में यह विषय लाना चाहता है कि जल्द से जल्द इन मंदबुद्धि छात्राओं के लिए दवाइयों की उपलब्धता करवाई जाए वैसे भी इन मंदबुद्धि छात्राओं की निर्भरता के लिए कोई और विकल्प नहीं है।