भीलवाड़ा, 23 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के कारण शहर में जारी सख्त निषेधाज्ञा के दौरान कुछ लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास का दुरुपयोग किए जाने पर पुलिस द्वारा धरपकड़ में तेजी लाई गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देश पर पास के दुरुपयोग को रोकने के लिए गुरुवार को शहर के विभिन्न चैराहों तथा प्रमुख स्थानों पर तैनात किए गए पुलिस, आर ए सी एवं होमगार्ड के जवानों ने लोगों को रोककर सख्ती से पूछताछ प्रारंभ की। कई मामलों में पास का दुरुपयोग पाया गया। किसी अन्य के नाम जारी पास पर कोई अन्य व्यक्ति सामान की सप्लाई करते पाया गया, उन सभी लोगों के चालान बनाए गए हैं ।
ऐसे ही मामले में मिलन टॉकीज के पास स्थित पुलिस चेक नाके पर 8 व्यक्तियों को गलत पास का इस्तेमाल करते पाया गया। यातायात शाखा के सब इंस्पेक्टर जगमाल सिंह ने बताया कि उन सभी लोगों के चालान बनाकर और वार्निंग देकर छोड़ा गया तथा पास का दुबारा गलत उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई।