क्वारेंटाइन केन्द्रों पर है गाईडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं 

0
15

     अजमेर, 19 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी के कारण संचालित क्वारेंटाइन केन्द्रों में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं है।

     जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन्स के अनुसार किसी रोगी की कोरोना रोग होने की पुष्टि पीसीआर टेस्ट द्वारा नाक एवं गले के अन्दर से रूई की स्टीक पर म्यूकस लेकर जांच करवाई जाती है। म्यूकस रिपोर्ट की प्राप्ति के बाद पूरी तरह जांच से नेगेटिव होने वाले लोगों को ऎहतियात के तौर पर अगले 14 दिन तक क्वारेंटाइन सेन्टर में रखा जाता है। क्वारेंटाइन सेन्टर में किसी भी कोरोना पॉजिटिव या बिना टेस्ट कराये व्यक्ति को नहीं रखा जा सकता है।

     उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन केन्द्रों पर 24 घंटे चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती होती है।  इनके द्वारा सभी लोगों की प्रतिदिन 2 से 3 बार स्वास्थ्य जांच की जाती है। किसी भी व्यक्ति के अस्वस्थ होने की स्थिति में विवेकानुसार तुरन्त चिकित्सा या रैफरल किया जाता है। इन सभी केन्द्रों पर समय-समय पर खाने पीने की सुविधाएं एवं स्वच्छतासैनिटेशन का पूरा ध्यान रखा जाता है। केन्द्रों पर रहने वाले व्यक्तियों को बाहर नहीं आने दिया जाता है तथा कोई अनाधिकृत व्यक्ति को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। समुचित पुलिस व्यवस्था एवं गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। ये क्वारेंटाइन सेन्टर कोविड-19 से समस्त व्यक्तियों के बचाव के लिए अतिआवश्यक है।

     उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार भ्रांति या भ्रम में आने की आवश्यकता नहीं है। इन केन्द्रों को स्थापित करने व चलाने में प्रशासन आमजन से यथासंभव सहयोग की अपेक्षा रखता है। कोरोना के विरूद्ध युद्ध में सभी का सहयोग परम आवश्यक है। किसी भी जानकारीअफवाह अथवा दुष्प्रचार की रिपोर्ट करने के लिए कंट्रोल सेन्टर 0145-2627421, 2623780 तथा मोबाईल नम्बर 9649444007, 7976636871 पर फोन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here