प्रशासन ने सजगता से समय रहते किया क्वारन्टीन लेकिन पालना नहीं की युवक ने, होगी कानूनी कार्रवाई

0
15

भीलवाड़ा, 19 अप्रैल/ राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र भट्ट ने शहर में कड़ी निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर जिले या शहर में प्रवेश करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। यही वजह है कि पिछले दिनों जोधपुर से सपरिवार लौटे युवक की जिले में प्रवेश के समय नाके पर ही स्क्रीनिंग की गई और होम क्वारन्टीन कर दिया गया था। 14 अप्रेल को लिया गये उसके नमूने की रविवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र भट्ट ने इसे भीलवाड़ा माॅडल की सजगता का परिणाम बताते हुए कहा कि बिना अनुमति और स्क्रीनिंग के किसी को भी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विजय सिंह पथिक नगर निवासी यह युवक अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे के साथ जोधपुर से भीलवाड़ा आया था। जिले की सीमा पर स्थापित नाके पर स्क्रीनिंग की गई तो तीनों में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए। कोरोना टेस्ट हेतु लिए गए नमूने की जांच में युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। समय रहते सजगता दिखाते हुए परिवार को होम क्वारन्टीन कर दिए जाने से संक्रमण के फैलाव पर काफी हद तक लगाम लगी है। फिर भी ऐहतियातन उन सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई जाएगी जो इस संक्रमित युवक व इसके परिवार से इन दिनों मिलने आये हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं कि उक्त संक्रमित युवक ने होम क्वारन्टीन की विधिवत पालना नहीं की। ऐसे में इसके विरुद्ध और इससे मिलने आये लोगों के विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि जिन व्यक्तियों ने निषेधाज्ञा एवं एपिडेमिक एक्ट की अवहेलना की है उनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाएं।
जिला कलक्टर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में ही रहे और निषेधाज्ञा का पूर्णतया पालन करें। कोरोना फाइटर्स का रोल निभाते हुए अपने पड़ौस में बाहर से आये व्यक्तियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। बाहर से आये किसी व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं। पड़ौस में अगर किसी को होम क्वारण्टीन में रखा गया है तो उस पर नजर रखे और सुनिश्चित करें कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here