निशुल्क खाद्य सामग्री की झूठी षिकायत पर दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
13

भीलवाडा, 17 अप्रेल। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर के

आदेषानुसार शहर भीलवाडा में कफ्र्यू लोकडाउन के दौरान जरूरतमन्द व्यक्तियों, निराश्रित, कमजोर तबके वाले व्यक्तियों को निषुल्क खाद्य सामग्री की मांग की आपूर्ति बाद जांच उपलब्ध कराई जाती है। झूठी षिकायत करने पर पुलिस प्रषासन द्वारा दो व्यक्त्यिां को गिर फ्तार किया गया है।
थाना कोतवाली सर्कल में 11 अप्रेल को नियंत्रण कक्ष पर निकित नकवाल पिता रतनलाल नकवाल, निवासी अम्बेडकर कोलोनी भीलवाडा द्वारा घर पर राषन नही होने की सूचना दी गयी थी। प्राप्त षिकायत पर गठित टीम द्वारा सर्वे करने पर निकित नकवाल के घर पर 10 दिन की खाद्य सामग्री एव ं स्वयं का मकान व सरकारी अस्पताल में संविदा पर कार्यरत होना पाया गया । सरकारी योजना के तहत गैस सिलेण्डर का लाभ भी मिलना पाया गया। जांच के बाद परिवादी की सूचना झूठी पायी जाने पर शिकायतकर्ता निकित नकवाल को धारा 107-151 जा.फो. में नियमानुसार मुंह पर मास्क पहनाकर सेनेटाईजर से हाथ साफ कराये जाकर गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह मोतीलाल पिता फुलचन्द सिन्धी निवासी कांवाखेडा कच्ची बस्ती शिवाजीनगर थाना कोतवाली ने भी घर पर राशन नही होने की सूचना दी थी। उक्त प्राप्त शिकायत पर गठित टीम द्वारा सर्वे करने पर 15 दिन का राशन सामग्री व स्कूटर , पक्का मकान , फ्रीज होना पाया गया। परीवादी की शिकायत झुठी पाये जाने तथा समझाईश पर भी नही मानने तथा मारपीट पर आमदा होने से संज्ञेय अपराध रोकने हेतू मोतीलाल को धारा 107-151 जा॰फौ मे मुंह पर मास्क पहनाकर सेनेटाईजर से हाथ साफ कराया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here