कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टाट पट्टी बाखल से जवाहर मार्ग होते हुए सरवटे बस स्टेण्ड तक दो ड्रोन, प्रेशर मशीन, 14 टेक्टरों, अन्य साधनों से सेनीटाइजेशन

0
19

शहर के 85 वार्डों में भी सेनीटाइज का कार्य
इन्दौर,17 अप्रैल 2020
आयुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम द्वारा शहर के ऐसे संक्रमित क्षेत्रों जहाँ पर कोरोना से प्रभावितों की संख्या ज्यादा हो, उसको दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सेनिटाईजेशन का कार्य करने के अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री रजनीश कसेरा को निर्देश दिये गये।
अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा ने बताया कि आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शहर के ऐसे कोरोना प्रभावित क्षेत्र, जिनमें टाटपटटी बाखल से जवाहर मार्ग होते हुए सरवटे बस स्टेण्ड तक निगम द्वारा 2 ड्रोन, प्रेशर मशीन, 14 टैक्टर मशीन, 2 फागिग मशीन के माध्यम से एक साथ सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। उक्त क्षेत्र में रूट फिक्स करके यहां से निरंतर सेनीटाइज करने का कार्य लगातार किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के ऐसे स्थान जहां पर संक्रमण की तादाद अधिक है, वहां पर भी इसी प्रकार से सेनीटाइज का कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही रानीपुरा कच्ची मजिस्द, दौलतगंज पक्की मस्जिद रानीपुरा, पत्ती बाजार, रानीपुरा मेनरोड़, मच्छी बाजार, सोनकर मोहल्ला, कोष्ठी मोहल्ला, चंपा बाग, महेश जोशी नगर, साउथ तोड़ा, नार्थ तोड़ा, नई बागड, कबूतरखाना, सियागंज मेन मार्केट, महारानी रोड, कोठारी मार्केट, जवाहर मार्ग मेनरोड सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न साधनों के माध्यम से सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया।
अपर आयुक्त श्री कसेरा ने कहा कि शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के उददेश्य से निगम द्वारा शहर के समस्त 85 वार्डों में लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ शहर के कोरोना प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। जिसके तहत रविन्द्र नगर, पत्रकार चैराहा, आदर्श मेनरोड, पलासिया थाना, गिटार चैराहा से मनीषपुरी, पालीवाल नगर, शीतल नगर, साकेत चैराहा, खजराना चैराहा, नीमा स्कूल के आस-पास, होटल अमृत रेसीडेंसी, होटल कलिंग, खिजराबाद, शेरशाह सुरी नगर, रोशन नगर, गोकुलदास हॉस्पिटल, टीबी अस्पताल, विद्युत नगर, सेफी नगर, खातीवाला टैंक मेनरोड, टांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, नंदन वन कालोनी, विजय नगर, नूरी नगर, गुलजार कालोनी, हाजी गली, फडनीश कालोनी, अशोका कालोनी, माणिक बाग लाईन, सरवटे की समस्त होटल, लॉज व रूम, जिला कोर्ट परिसर, भिश्ती मोहल्ला, अहिल्या पल्टन, जूना पीठा, रतलाम कोठी, ग्रीन पार्क कालोनी, स्नेहलतागंज, अशरफ नगर, स्वर्णबाग कालोनी के साथ-साथ शहर में किये गये कान्टोमेंट क्षेत्र में तथा अन्य क्षेत्रों में भी सेनिटाईजेशन का कार्य ट्रैक्टर, प्रेशर मशीन तथा रिक्शा के माध्यम से सेनीटाइज का कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here