मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से लिया फीडबैक

0
16

भीलवाड़ा, 12 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत एवं चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा ने जिले में कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिहाज से ताज़ा स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट ने प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम और जिले में संक्रमण की वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया। अभी सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और एक अन्य नेगेटिव हो जाने से स्टेप डाउन आइसोलेशन में रखा गया है। बाकी सभी संक्रमित वायरस फ्री होकर घर भेजे जा चुके हैं। शहर में निषेधाज्ञा लागू होने से कम्युनिटी संक्रमण की संभावनाओं पर लगाम लगी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस श्री डीबी गुप्ता, एसीएस गृह श्री राजीव स्वरूप, एसीएस चिकित्सा-स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारी भी उपथित रहे।
मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य जिलों के अधिकारियों से भी की संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों के बारे में जानकारी ली और सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here