(रिपोर्ट: रवि सिंह, सतना)
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अजय कटेसरिया ने बताया कि इंदौर से आये रासुका के दो बंदी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। अंदेशा होने के कारण इनकी एडवांस्ड ट्रेसिंग पहले से ही करा ली गई थी। इनके संपर्क में आने वाले जेल और पुलिस के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है। इनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है ।
कलेक्टर श्री कटेसरिया का कहना है कि जिलेवासियों को घबराने की आवश्यकता नही है। क्योकि ये दोनों बंदी स्थानीय समाज से संबंधित नही है। ये बाहर से आये हैं। संदिग्ध होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से इन्हें शुरू से ही अलग रखा गया था।संक्रमण से बचाव के लिए इन्हें जिला अस्पताल भी नही लाया गया। जेल में ही इनकी सेम्पलिंग कराई गई है। लिहाजा जिले में संक्रमण का कोई खतरा नही है।
कलेक्टर का कहना है कि यदि बहुत आवश्यक न हुआ तो इनके कारण जिले में कोई विशेष पाबंदी भी नही लगाई जाएगी।