सतना “कोलगवां” पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

0
12

अबैध रूप से बिक्री हेतु रखी देशी शराब का बड़ी मात्रा में जखीरा बरामद 80 पेटी (720लीटर) देशी शराब कीमती 4 लाख रू0 की जप्त,एक आरोपी गिरफ्तार
जिले में लागू धारा 144 जा0फौ0 एवं लॉक डाउन के बाद कोलगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री रियाज़ इकबाल के कुशल निर्देशन,एडिसनल एसपी गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां मोहित सक्सेना द्वारा धारा 144 एवं लॉक डाउन के बाद भी हमराही स्टाफ के साथ बड़ी कार्यवाही की गई-
घटना विवरण-
दिनाँक 11/04/20 को सूचना मिली कि टिकुरिया टोला नई पानी टंकी के पास झुग्गी में अबैध रूप से बिक्री हेतु देशी शराब का भारी मात्रा जखीरा रखा हुआ है,सूचना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल हमराही स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुचा और देखा कि झुग्गी जिसमे किसी ब्यक्ति का निवास नही है वहाँ से एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं झुग्गी के अंदर ले गया जिसमे भारी मात्रा में देशी शराब का जखीरा रखा हुआ था पकड़े गए ब्यक्ति से नाम पता पूछने पर समीर खान पिता इरसाद खान 20 वर्ष निवासी लोटन अखाड़ा कोतवाली सतना का होना बताया एवं मोनू जैसवाल तथा सोनू कोटवार के साथ मिलकर शराब का जखीरा बिक्री हेतु छिपा कर रखना बताया,बताया कि मोनू जैस्वाल और सोनू कोटवार पोलिस को देखकर भाग गए।खंडहर में रखी 80 पेटी 720 लीटर क़ीमती 04 लाख रु0को जप्त कर थाना लाकर अपराध धारा 34(2) आब0 के तहत पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के पता तलाश हेतु अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर छापामार की कार्यवाही की जा रही है।
अपराध क्रमांक- 472/20 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम।
नाम आरोपी-
(1)समीर खान पिता इरसाद खान 20 वर्ष निवासी लोटन अखाड़ा कोतवाली
( गिरफ्तार)
फरार आरोपी
(2)सोनू कोटवार निवासी टिकुरिया टोला नई पानी टंकी के पास
(3)मोनू जैसवाल निवासी टिकुरिया टोला नई पानी टंकी के पास!
सराहनीय भूमिका-
निरी0 मोहित सक्सेना, उप0निरी0 व्ही0के0 तिवारी,आर0 बृजेश सिंह,अजीत सिंह, देवेन्द्र सेन,विपिन सोंधिया,सैनिक ओमप्रकाश दुवेदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here