भीलवाड़ा, 9 अप्रैल। जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा के मध्य नजर संपर्क पोर्टल पर आने वाली झूठी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी दी है । दरअसल जिन लोगों के पास पर्याप्त खाद्य सामग्री है वे भी संपर्क पोर्टल पर झूठी शिकायत दर्ज करवा कर अपने पास खाने-पीने की सामग्री का अभाव बता रहे हैं। मौके पर जांच में यह पाया जा रहा है कि उनके पास अगले कई दिनों तक की पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध है। जिला कलेक्टर ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में चार लोगों को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने झूठी शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। ऐसी झूठी शिकायतों से सरकारी मशीनरी के समय का दुरुपयोग हो रहा है और वंचित एवं पात्र लोगों के पास राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंच पा रही है।