शिकायत पर प्रशासन ने कराया त्वरित समाधान

0
14

भीलवाड़ा, 9 अप्रैल। लॉक डाउन के मुख्यमंत्री की किसी को भूखा नहीं सोने देने की मंशा पर प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। गुरुवार को स्वरूपगंज से प्राप्त शिकायत का त्वरित समाधान कर इसका उदाहरण प्रस्तुत किया गया। स्वरूपगंज से श्रीनिवास पांडे नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वहां रह रहे मजदूर परिवारों को खाद्यान्न की समस्या आ रही है। इस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ ने नायब तहसीलदार एवं पटवारी को मौके पर भेजा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वहां निवासरत 56 परिवारों के सदस्यों के पास खाने-पीने की सामग्री का अभाव हो चला है। शिकायत सही पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुवाणा विकास अधिकारी के माध्यम से सभी 56 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा कर राहत प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here