घर बैठे मिलेगा चिकित्सकों का परामर्श, आयु एप का करें उपयोग

0
15

अजमेर, 8 अपे्रल। कोरोना के कारण जारी लोकडाउन के दौरान अजमेर के नागरिक घर बैठे चिकित्सकों के परामर्श एवं दवाईयां प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आयु एप का उपयोग किया जा सकता है।

     जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आयु ऎप के माध्यम से नागरिक घर बैठे रजिस्टर्ड डॉक्टरों से ई-परामर्श ले सकते हैं। साथ ही डॉक्टर से 7 दिन तक निःशुल्क फॉलो-अप भी ले सकते हैं। आयु ऎप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर आयु एप का ब्लू कलर में प्लस के निशान वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

     आयु ऎप से ई-परामर्श लेने के लिए ई कंसल्ट बटन पर क्लिक करके अपनी बीमारी के लक्षण सलेक्ट करें। जैसे की खांसीजुकामबुखार या कुछ और यहां आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे। इनका जवाब देकर परामर्श लिया जा सकता है। आयु एप से फोन आएगा यह सूचना देने के लिए कि कौन डॉक्टर आपके केस को देख रहा है। उसके बाद डॉक्टर आपसे कॉल करके पूछ सकता है कि आपको क्या परेशानी है।

     उन्होंने बताया कि इसी के साथ डॉक्टर दवाइंया लिखेगा। डॉक्टर द्वारा लिखी दवाइंयों का पर्चा भी फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगा। जिसे अपने साथी पर भेजकर दवाइयां मंगवा सकते हैं।

     इसके अतिरिक्त श्री शर्मा ने अजमेर के समस्त डॉक्टरों से भी डॉक्टरस.मेडकोर्डस.कोम से रजिस्ट्रेशन करके जिले के सब नागरिकों को घर से ही परामर्श देने की अपील की है। इस एप से संबंधित जानकारी के लिए 9413601388 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here