बेसहारा लोगों का सहारा बना जिला प्रशासन, अजमेर में 6500 भोजन सामग्री के पैकेट वितरित

0
9

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मिली मदद
किसी भी राहत योजना में शामिल नहीं होने वालों को दिए गए पैकेट
अजमेर 7 अपे्रल।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देने और उस तक हर संभव मदद पहुंचानें के निर्देश के तहत जिला प्रशासन ने आज अजमेर शहर में साढ़े 6 हजार भोजन सामग्री के पैकेट निःशुल्क वितरित किए। यह मदद उन लोगों को दी गई जो किसी भी सरकारी योजना में शामिल नहीं हो पाए थे। शहर के सभी 60 वार्डो में यह राहत सामग्री प्रशासन ने स्वयं घर घर जाकर  चिन्हित परिवारों तक पहुंचायी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आज अजमेर शहर में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के साढ़े 6 हजार चिन्हित परिवारों तक भोजन सामग्री के पैकेट वितरित करवाए गए । इन पैकेटों में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला व नमक आदि सामग्री दी गई। सभी परिवारों को उनके निवास स्थान के पास ले जाकर सामग्री उपलब्ध करवायी गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  राज्य सरकार के निर्देश अनुरूप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में चयनित गरीबों  तक राहत पहुंचायी जा चुकी है। अब  ऎसे परिवारों तक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है जो किसी भी योजना में चयनित नही है और उन्हें राहत उपलब्ध नही हो पा रही ।
मंगलवार को प्रातः भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी श्री किशोर कुमार, श्री भगवत सिंह राठौड़, श्री हीरालाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने प्रत्येक वार्ड में बी.एल.ओ., नगर निगम के कर्मचारी व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में यह सामग्री वितरित की। इसी तरह सभी उपखण्डों में राहत सामग्री दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here