भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने की सराहना कोरोना से लड़ने के भीलवाड़ा के कदमों को बताया आदर्श

0
14

कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्राण के लिए जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में जिले में उठाये गए कदमों की भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सराहना की है। रविवार को देशभर के मुख्य सचिवों व चुनिंदा जिलों के कलक्टर के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भीलवाड़ा को पूरे देश के लिए आदर्श बताया।
केबिनेट सचिव ने कहा कि जिस् प्रकार से भीलवाड़ा प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्राण में सफलता हासिल की है वह न केवल काबिले तारीफ है बल्कि देश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल है। भीलवाड़ा कलक्टर ने नेतृत्व की मिसाल पेश करते हुए पूरी मशीनरी का बेहतर उपयोग किया। वर्तमान में देश के 223 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है। भीलवाड़ा की तर्ज पर कड़े और जरूरी कदम उठा कर कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कर्फ्यू और आल डाउन के दौरान भीलवाड़ा प्रशासन द्वारा आमजन तक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी अनुकरणीय बताया। पहला केस सामने आते ही जिले को आइसोलेट करने के जिला प्रशासन के फैसले को उन्होंने निर्णायक कदम बताया।
इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान जिला कलक्टर भट्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्राण के लिए अभी तक उठाये गए कदम और की गई व्यवस्थाओं के बारे में प्रेजेंटशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े देशभर के अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रा में किये गए सर्वे के तरीके, ग्राम से लेकर ब्लाॅक स्तर पर लगाये गए करना फाइटर व कोरोना कैप्टन की कार्य प्रणाली, संस्थागत क्वारन्टीन, जांच के नमूने लेने सहित अन्य बिंदुओं पर जिले में अब तक कि गई कार्यवाही को विस्तारपूर्वक बताया। जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी नरेंद्र कुमार, एमजीएच के पीएमओ डाॅ. अरुण गौड़, मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान, नगर परिषद आयुक्त एनएल मीणा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here