जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के अथक प्रयास

0
24


भीलवाड़ा जिले में फैले वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये गुजरात सरकार की कम्पनी, गुजरात एल्कालीज एण्ड केमिकल्स लि0 बड़ोदरा से सोडियम हाईपोक्लोराइड केमिकल पदार्थ को मंगाया जाकर छिड़काव की प्रक्रिया को चालू करा दिया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि   ग्रामीण क्षेत्रों के लिये आज दिनांक 05.04.2020 को भीलवाड़ा डेयरी के अध्यक्ष एवं माण्डल विधायक श्री रामलाल जाट ने गुजरात की कम्पनी ळ।ब्स् से पंचायतों के माध्यम से मंगाये गये टेंकर को हरी झण्डी दिखा माण्डल एवं करेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में छिड़काव की प्रक्रिया को शुरू करवा दी है। इस मौके पर माण्डल उपखण्ड अधिकारी श्री महिपाल सिंह, विकास अधिकारी पं.सं. माण्डल के श्री बलवीर सिंह एवं गुजरात सरकार की कम्पनी के समन्वयक श्री मुकेश कोठारी भी उपस्थित थे।
विधायक श्री रामलाल जाट ने वायरस की रोकथाम के लिये सोडियम हाईपोक्लोराइड केमिकल पदार्थ से कराये जा रहे छिड़काव कार्य को बेहतर मानते हुए इसे सराहनीय बताया एवं इस प्रक्रिया को निरन्तर जारी रखने की आवश्यकता बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here