भीलवाड़ा, 29 मार्च। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि शहर में होम डिलीवरी के लिए अधिकृत 300 से अधिक किराना दुकानों पर राशन व अन्य आवश्यक सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वार्डवार होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किराना दुकानों पर सामान समाप्त होने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में कर्फ्यू के दौरान अधिकृत होलसेल सप्लायर्स से इन दुकानों पर सामान शीघ्र पहुंचाना आवश्यक हो गया है। जिला कलक्टर ने इस कार्य के प्रभारी जिला परिषद अत्तिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजोरिया को निर्देश दिए कि सभी होलसेल सप्लायर्स से इस बात की रिपोर्ट ली जाए कि कब-कब किस दुकानदार को किराना सामग्री सप्लाई की गई। इससे शहर के सभी इलाकों में सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी और आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रिलायंस स्मार्ट व डी मार्ट भी करेंगे होम डिलीवरी
प्रशासन ने राशन एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए रिलायंस स्मार्ट एवं डी मार्ट को भी अधिकृत किया है। 8769250769 व 8955009327 पर रिलायंस स्मार्ट को तथा डी मार्ट की मोबाइल एप्प पर आर्डर दिए जा सकते हैं। यह एप्प एक-दो दिन में प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी