
मंदसौर मध्यप्रदेश
मन्दसौर-:कोरोना वायरस की महामारी के बीच पुलिस का एक सेवाभावी चेहरा सामने आया है चेहरे का नाम है शेर सिंह भूरिया..
मन्दसौर ग्रामीण एसडीओपी शेर सिंह भूरिया प्रतिदीन सेकड़ो गरीब मजदूरों को भोजन मुहैया करवा रहे है और 100 से अधिक भोजन पैकेट बनाने मे और कोई नही उनका स्वयं का परिवार इस पुनीत कार्य मे उनका साथ दे रहा है श्री भूरिया की माता और उनकी पत्नी अल सुबह से भोजन के पैकेट तैयार करने में लग जाते है और भोजन पैकेट तैयार करवा कर श्री भूरिया अपने अधीनस्थ थानों में ड्यूटी के साथ साथ क्षेत्र के गरीब मजदूरों को खाना भी खिलवा रहे है और साथ ही ड्यूटी में लगे अपने पुलिस कर्मियों को भी ..मानवीयता के इस पुनीत कार्य के लिए भूरिया परिवार बधाई का पात्र है