नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
कोरोना वाईरस से बचाव के लिये ज़िले में टोटल लाक डाऊन के साथ साथ मोहल्लाबंदी और गाडीबंदी लागू की गई है। ग्राम बगासपुर में इसी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, एस पी डॉ सिंह, एस डी एम श्री जी सी देहरिया सहित अन्य अधिकारी। एस डी एम,एस डी ओ पी गोटेगांव सहित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किए जाने पर अधिकारीद्वय द्वारा प्रशंसा व्यक्ति की गई।
