अभी तक रहस्य बना हुए ब्लैक होल का राज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर की मुट्ठी में आ रहा है। वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बना सवाल कि आखिर ब्लैक होल की एक्सरे अपनी प्रकृति क्यों बदलती हैं, आइआइटी कानपुर के प्रोफेसरों ने हल कर लिया है। ये संभव हुआ है, भौतिक विभाग के प्रो. जेएस यादव के बनाए एक्सरे डिटेक्टर से। यह डिटेक्टर ब्रह्मïांड से ब्लैक होल संबंधी डेटा भेज रहा है। भौतिक विज्ञान विभाग के ही प्रो. पंकज जैन ने डेटा का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला।