सुविधा और संसाधन बढ़ें तो सुधरे कॉलेज का हाल

0
19

भारत टाइम न्यूज सवाई माधोपुर जिला सवांददाता अरविन्द तिवाड़ी

हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विधायक भरोसीलाल जाटव की अगुआई में छात्र नेताओंं के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी से जयपुर में मुलाकात की।

विधायक ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान महाविद्यालय में भूगोल विषय खुलवाने, खेल गतिविधियां संचालित करने, सुव्यवस्थित प्रयोगशालाओं का निर्माण, पुस्तकालय व वाचनालय का निर्माण, छात्रसंघ कार्यालय का पृथक से निर्माण कराने की मांग की। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने भी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष खेमसिंह मीणा, भूपेन्द्र तंवर,अंकुश झारेडा आदि मौजूद थे।
पंचायत समिति की आमसभा 12 को
हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रधान डॉ. वंदना बेनीवाल की अध्यक्षता में होगी।

विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना समेत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here