भारत टाइम न्यूज सवाई माधोपुर जिला सवांददाता अरविन्द तिवाड़ी
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कैंप का आयोजन
श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पर 3000 की मासिक पेंशन उपलब्ध कराने के लिए मानधन पंजीयन शिविर का आयोजन जिला श्रम विभाग कार्यालय में किया गया सीएससी जिला प्रबंधक पुष्पेंद्र ने बताया की यह शिविर सहायक श्रम आयुक्त शिवचरण मीणा, शंकरलाल श्रम निरीक्षक मोहित लोधी, जिला प्रबंधक पुष्पेंद्र तोमर, सीएससी वीएलई मोहम्मद फरीद खान की उपस्थिति में आयोजित किया गया इसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक कोई भी असंगठित श्रमिक , लघु सीमांत किसान एवं लघु व्यापारी जिसकी आय प्रतिमाह 15000 से कम है अपना पंजीयन करा सकते हैं प्रीमियम का निर्धारण श्रमिक की आयु के अनुसार होगा किसी श्रमिक की आयु 18 वर्ष है उससे प्रतिमाह ₹55 और 29 वर्ष की आयु के लिए ₹100, 40 वर्ष के लिए यह राशि ₹200 प्रतिमा है यह प्रीमियम 60 वर्ष की आयु तक जमा कराना होगा इसके बाद श्रमिक को ₹3000 पेंशन मिलना आरंभ हो जाएगा। सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे घरेलू कामगार रिक्शा चलाने वाले ऑटो चलाने वाले दुकानदार , लघु व्यापारी चाय की लगाने वाले ठेला चलाने वाले एवं कुली सहित सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों होंगे लाभान्वित होंगे इसके लिए श्रमिक को बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल सहित सीएससी केंद्र पर उपस्थित होना होगा।