पाली, 2 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट दिनेशचंद जैन ने सोमवार को हिन्दु पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र देकर भारत की नागरिकता प्रदान की।
जिला मजिस्ट्रेट जैन ने बताया कि शिविर के माध्यम से कुल 7 हिन्दु पाक विस्थापितों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 6 आवेदनों को पूर्ण कर गृह विभाग भेजा गया। उन्होंने अधिकारियों को लम्बित पडे़ प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे की हिन्दु पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा सकें। शिविर के दौरान बाली निवासी पाक विस्थापित मोहिनी बाई पत्नी मोहनलाल को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चैधरी, उपविधि परामर्शी अरविन्दसिंह राजपुरोहित, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज जैन, प्रोग्रामर नवीन जोनी, हिमांशु व्यास, गणपतलाल सिरवी सहित अधिकारी मौजूद रहे।