कैलाष माली, भारत टाईम्स संवाददाता जैसलमेर
स्थानीय श्री करणी विद्या मंदिर उच्च मा. विद्यालय पोकरण में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया । इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य एम. अख्तर द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवम साथ ही संविधान निर्माण, उसकी प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। विधिक साक्षरता प्रभारी श्री पूरणसिंह भाटी द्वारा संविधान के विषय मे अपने विचार प्रकट किए तथा संविधान निर्माण के बारे में बताया। तथा विद्यार्थी प्रियंका सुंडिया ने शिक्षा का अधिकार व निःशुल्क एवम अनिवार्य शिक्षा के बारे में , छात्रा ज्योति रावलोत संविधान बनने की प्रक्रिया , मौलिक अधिकार, विधिक जानकरी , छात्र प्रेम सैन ने संविधान की सारगर्भिता , छात्र पप्पू लाल ने संविधान निर्माण प्रक्रिया , सदस्य समिति आदि की जानकारी , छात्र देरावर सिंह व वासुदेव ने ‘‘संविधान की आत्मा‘‘ कहे जाने वाली प्रस्तावना में बारे में। बताया , छात्र लक्ष्यराज ने संविधान को लेकर अंग्रेजी मे अपने विचार रखे तथा विद्यार्थी कविता चारण, स्नेहा चारण, अफसाना, डिम्प्पल राठौर , निधि यादव, स्नेह पारीक , करुणा भाटी, खुशबू रतनू आदि ने संविधान के बारे में छात्र – छात्राओं को अवगत करवाया । अंत मे संविधान के प्रति आस्था , निष्ठा, विश्वास, संविधान के प्रति सचेत रहने और समाज में इसके प्रचार-प्रसार कि भी शपथ दिलवाई।