महिलाओं के सम्मान में लोगो को जागरूक करने निकले तीन युवक ।।

0
15

माउंट आबू ।। बुलंद हौसले व कुछ कर दिखाने की तमन्ना को लेकर देश में बढ़ रही महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोकथाम लगाने को जागरूकता अभियान में तीन युवा साईकिल से नाप रहे हैं तीस हजार किलोमीटर का रास्ता। जिसके तहत शनिवार को सिरोही जिले के वाटेरा निवासी रणछोड़ देवासी, वसावा से योगेश रावल, हरियाणा हिसार के पीयूष मोंगा माउंट आबू पहुंचे।
फूड क्वालिटी ऑफिसर की जॉब छोडक़र महिलाओं की समाज में प्रतिष्ठा कायम करने व देश के युवाओं के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का दृष्टिकोण स्थापित करने वाले हरियाणा निवासी मोंगा का कहना है कि अभियान की शुरुआत नई दिल्ली के इंडिया गेट से की गई। जो राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी, अजमेर, पुष्कर, मेड़ता सिटी, नागौर, जोधपुर, पाली आदि स्थानों से होते हुए माउंट आबू पहुंचे हैं। रेपमुक्त भारत बनाने को जन-जन को जागरूक करने के लिए अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों को देशप्रेम, सामाजिक एकता, संबंधों में समरसता, निष्पक्षता, निस्वार्थ सेवा करने को प्रेरित करने के लिए वे 30 हजार किलोमीटर की यात्रा साईकल पर ही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here