दिव्यांगों का दीपावली मिलन समारोह व स्नेहभोज जावद में सोमवार को ।।

0
15

नीमच – आदर्श दिव्यांग संघ जिला नीमच के तत्वाधान में जावद तहसील स्तरीय दिव्यांगो का दीपावली मिलन समारोह व स्नेहभोज आयोजन आगामी 25 नवम्बर, सोमवार को प्रातः 11 बजे, गांधी पार्क, बस स्टेण्ड के पास जावद में रखा जा रहा है। उक्त आयोजन में जावद तहसील के समस्त दिव्यांगजन शामिल होंगे।सभी उपस्थित दिव्यांगजन द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत विकलांग पुनर्वास केंद्र जावद में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सन् 2008 में हुआ था।जो की वर्तमान में रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच में संचालित किया गया है। उक्त भवन का निर्माण जल्द हो इसके लिए सभी दिव्यांगजन द्वारा एस.डी.एम. महोदय जावद को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। रामप्रकाश बलदेवा जिला संरक्षक व आज़ाद खान जिला सचिव ने जावद तहसील के समस्त दिव्यांगजन से अपील की है की उक्त आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here