कैलाश माली भारत टाइम्स संवाददाता जैसलमेर !!
शहर में पहली बार नवदंपति ने विवाह बंधन जोड़ने के साथ ही अपनी जीवन की शुरूआत पौधारोपण के साथ की गई। वहीं नवदंपति ने बाराती में चलने वाले व आने वाले मेहमानों को एक-एक पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण को संदेश दिया। इस संदेश के साथ ही उन्हांेने अपने विवाह में सभी अतिथियों को भी पौधे वितरित कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
शहर निवासी कमलेश सोलंकी पुत्र इंच्छालाल माली ने अपने विवाह बंधन बंधने के बाद अपनी जीवन की शुरूआत पौधारोपण के साथ की गई। सोलंकी ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को विभिन्न प्रकार के छोटे व बड़े पौधें वितरित कर पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने तथा पौधों की देखरेख करने तथा उनको वृक्ष के रूप में खड़ा करने की अपील की। कमलेश सोलंकी ने 21 नवम्बर 2019 को पोकरण निवासी सरिता पुत्री ओमप्रकाश गहलोत से विवाह किया गया। इस अवसर पर नवदंपति ने विवाह के अवसर पर अतिथियों को पौधे वितरित कर पर्यावरण को संदेश दिया। सोलंकी ने लगभग 400-500 से अधिक अतिथियों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण को बढावा दिया। शादी के अवसर पर नवदंपति ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमारा पहला कर्तव्य बनता है। उन्होंने सभी अतिथियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने क लिए शादी में नई पहल की शुरूआत कर अतिथियों को आईटमों की जगह पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर सैनी वल्र्ड इकोमोमिक संस्थान के अध्यक्ष कैलाश माली, श्याम सोलंकी, अशोक कुमार, जुगलकिशोर, जेठाराम, किशन सोलंकी, जगदीश सोलंकी, अरविन्द सोलंकी, सत्यनाराण, पूजा सोलंकी, अनिता सोलंकी, निरमा सोलंकी, सीमा सोलंकी, चन्दू परिहार, ओमप्रकाश परिहार, मनीष परिहार, ओमप्रकाश टाॅक, ज्योति टाॅक, नेहा टाॅक, जगदीश कुमार, लक्ष्मीनारायण, गुड्डी सोलंकी, कलाराम सोलंकी, पुरूषोतम सोलंकी, रमेश परिहार, रिकूं परिहार, अभिषेक परिहार सहित कई अतिथियों ने पौधारोपण करने का संकल्प लिया।